November 24, 2024

हजारीबाग। दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट आने के बाद शिक्षण संस्थानों की पोस्टरबाजी शुरू हो चुकी है। ऐसे में शहर से दूर अवस्थित, सीबीएसई मान्यता प्राप्त एक निजी विद्यालय खूब वाह-वाही लूट रहा है। सोशल मीडिया पर विद्यालय द्वारा जारी एक पोस्टर शेयर किया जा रहा है, जिसमें टॉपर विद्यार्थियों की तस्वीर को दिखा कर विद्यालय को प्रमोट किया जा रहा है। तस्वीर में एक छात्र ऐसा भी है जिसने एक बड़े प्रवेश परीक्षा में भी बाजी मारी है, इसलिए ये चर्चा में बना हुआ है। मगर ये विद्यालय के चर्चे और वाह-वाही, सारी झूठी है। दरअसल उक्त विद्यालय के पोस्टर बॉय ने अपने स्कूल से नहीं बल्कि कोचिंग संस्थान से पढ़ाई पूरी की और विद्यालय वाह-वाही लूट रहा है। इस फर्जीवाड़े को नॉन आटेंडींग का नाम दिया गया है। यह बड़ा ही आसान खेल है जो चंद रुपयों के लिए खेल जाता है। यह सारा खेल कैसे और कितने रुपयों के दम पर खेला जा रहा है, विद्यालय की क्या भूमिका रहती है, जानें विस्तार से अगले अंक में।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *