रांची। मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए डेलीमार्केट थाना के नये थाना प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक ने अनोखी पहल की है इसके तहत उन्होंने वैसे वाहन जिसमे लॉक लगा हुआ नही था या इधर उधर खड़ी करके रखी गई थी , ट्रैफिक पुलिस से मिलकर वैसे वाहनों का चालान कटवाकर फाइन वसूल किया । साथ ही पुनः ऐसी गलती नही करने की नासियत भी दी गई।थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कहा कि- घटनाओ को पूर्णतः रोकने के लिए जागरूकता एवं सतर्कता जरूरी है। किसी की भी मोटर साइकिल अथवा बाइक चोरी न हो हमारी ये प्रयास रहेगी। थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने लोगो से मोटरसाइकिल तथा गाड़ियों को निर्धारित स्टैंड में रखने , हैंडल लॉक करने, वाहन में चाबी नहीं छोड़ने, वाहनों को जहां तक खड़ा नहीं करने ।वाहनों की सुरक्षा खुद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि गाड़ी में चाबी छोड़कर चोरों की मदद न करे। आपके एक सुरक्षित कदम से चोरी की घटनाओ को रोका जा सकता है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *