November 23, 2024

रांची। जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे वरिष्ठ पत्रकार रवि प्रकाश जिंदगी कैसे जिया जाता है, यह बताने की भरपूर कोशिश की है । इसी कोशिश को देखते हुए ऐसे कई लोग हैं जो कैंसर से जूझ रहे हैं रवि प्रकाश जैसे कैंसर वाले शख्सियत से प्रेरणा ले रहे हैं । ऐसा ही एक रूप रविवार को द रांची प्रेस क्लब में देखने को मिला। जब वरिष्ठ पत्रकार रवि प्रकाश ने अपने कैंसर की बीमारी के बीच करीब सवा घंटा लोगों को संबोधित किया और बताया कि किस तरह से कैंसर की बीमारी लोगों के बीच फैल रही है। हर 9 व्यक्ति में कैंसर पाया जा रहा है , जो आने वाले समय में गंभीर विषय है। यह मौका था रांची प्रेस क्लब में रवि प्रकाश द्वारा खींची गई तस्वीरों की प्रदर्शनी का। तीन दिवसीय कैंसर वाला का फोटो प्रदर्शनी लगाया गया है, जो 18 अप्रैल तक चलेगा । 200 से अधिक तस्वीरें उन्होंने अपने मोबाइल से देश के विभिन्न कोनों में जब गए तो वहां खींचा और उसी को फ्रेमिंग करा कर प्रदर्शनी में लगाया है , जिसकी मांग बढ़ गई है । एक फोटो की कीमत 5000 से लेकर ₹10, 000 रखी गई है। तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन रांची के सांसद संजय सेठ ने किया। मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारु, कांके विधायक समरी लाल और द की प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंह, कोषा अध्यक्ष सुशील सिंह मंटू , उपाध्यक्ष पिंटू दुबे,
संयुक्त सचिव अभिषेक सिन्हा , कार्यकारिणी सदस्य परवेज कुरेशी, राकेश ,संजय रंजन, मानिक बॉस सहित विभिन्न अखबारों के पत्रकार मुख्य रूप से आनंद, अमन, सौरभ, प्रमोद, आलोक इत्यादि उपस्थित रहे। सभी ने रवि प्रकाश के फोटो प्रदर्शनी की न सिर्फ तारीफ की बल्कि रवि प्रकाश की भी प्रशंसा की और कहा कि इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। इनके कार्यों को लोगों के बीच पहुंचाने और जागरूक करने की जरूरत है।लोगों से अपील की गई है कि वे भी द रांची प्रेस क्लब पहुंचे और एक फोटो अवश्य खरीदें। वहीं रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *