
गढ़वा । गढ़वा जिले के मेन रोड स्थित विराट होटल में एक मामूली रकम को लेकर हुआ विवाद खौफनाक रूप ले बैठा। ₹40 के बकाया को लेकर हुए झगड़े ने गोलीबारी का रूप ले लिया, जिसमें होटल मालिक सोनू कुमार उर्फ सन्नी पर जानलेवा हमला किया गया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से अवैध हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं। मिली जानकारी की मुताबिक घटना 15 मई की रात की बताई जा रही है, जब कुछ युवक होटल पर शराब खरीदने पहुंचे थे। उन्होंने तीन बोतल बीयर ली जिसकी कीमत ₹600 थी, लेकिन उन्होंने केवल ₹560 का भुगतान PhonePe से किया। ₹40 के बचे भुगतान को लेकर होटल मालिक से बहस शुरू हुई, जो धीरे-धीरे हिंसा में बदल गई। विवाद इतना बढ़ गया कि मुख्य आरोपी सुशील तिवारी उर्फ छोटू तिवारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर होटल मालिक पर गोली चला दी। गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गया। गढ़वा पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया, जिसका नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार ने किया। 23 मई को मुख्य आरोपी सुशील तिवारी को एक अवैध देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर तीन और अपराधियों-राजन तिवारी (जिसके पास एक देशी कट्टा था), बम्पी पटवा और रवि चंद्रवंशी को भी दबोचा गया। हालांकि एक अन्य आरोपी दीपक तिवारी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JHqYrWnMsu2KY7RyhHU1DY
