
गिरिडीह । रविवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां दो ट्रकों में टक्कर हो गई है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में दोनों वाहनों के चालक की मौत के साथ 10 मवेशियों की भी जान चली गई. यह घटना ताराटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग पर स्थित मोहलीडीह नदी के समीप हुई है. मृतकों में एक की पहचान उमेश कुमार दास के तौर पर हुई है, जो मुफ्फसिल थाना इलाके के लेदा का रहने वाला था. उमेश सीमेंट लेकर द्वारपहरी आ रहा था. वहीं, दूसरे मृत चालक की पहचान नहीं हो सकी है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान जब शव को सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, तब मृतक के परिजनों ने डांडीडीह के पास सड़क जाम कर दिया. हालांकि पुलिस के समझाने के बाद जाम हटा लिया गया. बताया जाता है कि मवेशियों को लेकर जा रहे मालवाहक की भिड़ंत विपरीत दिशा से आ रही सीमेंट लदी ट्रक से हो गई. भिड़ंत जोरदार थी. दोनों वाहनों में टक्कर के बाद हुई आवाज सुनकर ग्रामीण जुटे तो देखा कि दोनों वाहन के चालक की मौत हो गई है. जबकि कई मवेशी भी मर गए हैं. मामले की सूचना ग्रामीणों ने सदर एसडीपीओ को दी. सूचना के बाद ताराटांड थाना प्रभारी चिरंजीवी दल बल के साथ पहुंचे. ग्रामीणों की सहायता से दोनों शवों को बाहर निकाला गया. साथ ही मृत पशुओं को भी निकालने का काम किया गया. थाना प्रभारी ने दो चालकों के मरने की पुष्टि की है. साथ ही बताया कि घटना में 10 मवेशियों की भी जान चली गई है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JHqYrWnMsu2KY7RyhHU1DY
