
रांची। झारखंड में पहली बार रक्त विकार से संबंधित देश का सबसे बड़ा साइंटिफिक कॉन्फ्रेंस 9वां वार्षिक इस्टर्न हेमेटोलॉजी ग्रुप कांग्रेस का आयोजन होटल रेडिसन ब्लू रांची में किया गया हैl
यह कॉन्फ्रेंस 23.05.2025 से 25.05.2025 यानी तीन दिनों तक चलेगाl बता दे कि यह आयोजन राजेंद्र इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (रिम्स) और सदर अस्पताल, रांची, झारखंड के सहयोग से किया जा रहा है l
सम्मेलन का विषय है – “HemaQuest : Navigation Haematology frontiers Togather ” यह हेमेटोलॉजी की गतिशीलता एवं निरंतर विकास परिदृश्य को दर्शाता है l इस कार्यक्रम का आयोजन झारखंड के एकमात्र हेमेटोलॉजिस्ट डॉ अभिषेक रंजन, डॉ अजय के महलका ,डॉ शेफाली किशोर एवं सिविल सर्जन रांची डॉक्टर प्रभात कुमार की पहल पर पहली बार रांची झारखंड में आयोजित किया गयाl
उक्त सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री (झारखंड सरकार) डॉ इरफान अंसारी, वित्त मंत्री (झारखंड सरकार) राधा कृष्ण किशोर एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद सुबोध कांत सहाय शामिल हुए l वित्त मिनिस्टर राधाकृष्ण किशोर ने कार्यक्रम में अन्य राज्यों से आये डॉक्टर एवं कार्यक्रम मे आये सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी का स्वागत किया l हम बेहतर स्वास्थ्य सुविधा राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है l हमें झारखंड के हित में काम करना है एवं जो भी कमी है उस पर काम करते हुए झारखंड को स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करना है l राज्य में बोन मैरो एवं कैंसर जैसे बीमारी के इलाज के लिए पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा होनी चाहिए l हम इसके लिए प्रयासरत है l हम झारखंड के 24 जिलों में कैंसर से संबंधित सेंटर खोलने हेतु प्रयास कर रहे हैं ताकि प्रारंभिक स्टेज में इसका पता लगाया जा सके और लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेl स्वास्थ्य मंत्री (झारखंड सरकार) डॉ इरफान अंसारी ने वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ,कार्यक्रम में अन्य राज्यों से आये डॉक्टर एवं सिविल सर्जन,कार्यक्रम मे आये सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी का स्वागत किया l झारखंड में पहली बार इस सम्मलेन का आयोजन हुआ है इसके लिए पूरी टीम को बधाई देता हूँ l यहां लोगो को रक्त से संबंधित कोई भी गंभीर बीमारी होती है तो उन्हें इलाज के लिए राज्य के बाहर जाना पड़ता है l इसके लिए हम जनता को जांच एवं अन्य सुविधा देने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है l आज ज़्यदातर लोग किसी न किसी बीमारी से पीड़ित है l राज्य के संपूर्ण विकास के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र का विकास करना बहुत जरूरी है l बहुत जल्द राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में रक्त से सम्बंधित बीमारी, अन्य गंभीर बीमारी से संबंधित जांच एवं अन्य सुविधा राज्य की जनता को उपलब्ध कराई जाएगी l स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा सभी प्राइवेट हॉस्पिटल को निर्देशित किया गया कि वो स्वास्थ्य गाइडलाइन का पालन करें एवं अस्पताल में भर्ती मरीज की मृत्यु हो जाने पर जल्द ही प्रक्रिया पूरी करके उनके परिवार वालो को शव सौप दे l साथ ही स्वास्थ्य मंत्री के कहा की राज्य को जल्द ही 5 मेडिकल कॉलेज भी दिया जाएगा l
स्वास्थ्य मंत्री ने 3 महत्वपूर्ण घोषणा किया:
झारखंड में रांची के सदर अस्पताल में बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट बहुत जल्द खोला जायेगा l राज्य में बहुत जल्द जेनेटिक लैब खोला जाएगा l रांची के सदर अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए एंटी नेटल टेस्ट जल्द ही शुरू किया जायेगा l
सुबोध कांत सहाय (पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद) ने डॉ आर के जेना एवं झारखंड के एकमात्र हेमेटोलॉजिस्ट डॉ अभिषेक रंजन एवं इस कार्यक्रम से जुड़े सभी डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी को धन्यवाद दिया। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर से 100 से भी अधिक वरिष्ठ हेमेटोलॉजिस्ट, हेमेटो -ऑंकोलॉजिस्ट, बोन मैरो ट्रांसप्लांट चिकित्सा एवं अन्य चिकित्सक शामिल हुएl साथ ही रिम्स ,सदर अस्पताल एवं राज्य के अन्य अस्पतालों से पैथोलॉजिस्ट, फिजिशियन, बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं अन्य विभाग के चिकित्सक एवं शोधकर्ता, नर्स एवं स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हुएl कार्यक्रम में रक्त विकार से संबंधित बीमारियां जैसे थैलेसीमिया, सिकल सेल एनीमिया, एनीमिया, स्टेम सेल ट्रांसप्लांट, Bleeding Disorder जैसे हीमोफीलिया इत्यादि के कारण जांच एवं इलाज प्रक्रिया पर चर्चा की गई l राज्य में रक्त विकार से संबंधित मरीजों की संख्या एवं बोन मैरो ट्रांसप्लांट के खर्च को देखते हुए बोन मैरो ट्रांसप्लांट सेंटर की आवश्यकता है ताकि मरीजों को पूर्ण रूप से सुविधा मिले एवं उन्हें इलाज के लिए कहीं दूसरे जगह नहीं जाना पड़ेl बोन मैरो ट्रांसप्लांट में तकरीबन 20 से 40 लाख रुपए का खर्च आता है जो की काफी महंगा हैlसाथ ही हीमोग्लोबिनोपैथी के अनुवांशिक मानचित्रण के लिए राज्य को अनुवांशिक लैब की भी आवश्यकता है लिएहेमोटलॉजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न राज्यों से आए चिकित्सक को माननीय स्वास्थ्य मंत्री (झारखंड सरकार) डॉ इरफान अंसारी एवं वित्त मंत्री (झारखंड सरकार) राधा कृष्ण किशोर जी के द्वारा सम्मानित किया गया l इस कार्यक्रम के तहत 24.05.2025 को रांची के मोरहाबादी मैदान में सिकल सेल एनीमिया एवं थैलेसीमिया से संबंधित जागरूकता मार्च निकाला जाएगा l इस मार्च में चिकित्सक, शोधकर्ता , नर्स एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल होंगेl साथ ही सिकल सेल एनीमिया पर कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा l इसमें देश भर से आए हुए चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी एवं स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित लोग शामिल होंगे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz


