रांची। 113 ग्राम ब्राउन शुगर और 4.50 लाख रुपया के साथ एक युवती समेत चार तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर सिटी एसपी राजकुमार मेहता और कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में कोतवाली और सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने यह कार्रवाई की है. कोतवाली थाना क्षेत्र से एक युवक सूरज कुमार और युवती सेजल खान को गिरफ्तार किया गया. जबकि सुखदेवनगर थाना क्षेत्र विशाल मित्तल और आरिफ इकबाल को गिरफ्तार किया गया. इसे लेकर शुक्रवार को एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.

सूरज और सेजल खान के बीच है प्रेम प्रसंग  :एसएसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कोतवाली थाना अन्तर्गत पुरानी रांची के नूर नगर में रोहतास (सासाराम) से एक लड़का भारी मात्रा में ब्राउन शुगर लेकर आया है. जिसके बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए नूर नगर (खेत मोहल्ला) में अहसन जुनैद के घर पर मकान मालिक के समक्ष शुक्रवार की सुबह तीन बजे सेजल खान के कमरे में छापामारी किया गया, जिसमें एक लड़का मिला, जिसे नाम पूछने पर अपना नाम सूरज कुमार बताया. उसके पास पुलिस ने 110 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया. इसके बाद कमरे की तलाशी लेने पर सेजल खान और सूरज कुमार के बेड के नीचे छिपकर रखे गए  नकद 4.50 लाख रूपया बरामद किया गया. पूछताछ करने पर सेजल ने बताया कि दोनों काफी समय से सासाराम से ब्राउन शूगर लाकर रांची में बिक्री कर रहे हैं, दोनों के बीच प्रेम प्रसंग भी है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JHqYrWnMsu2KY7RyhHU1DY

Oplus_131072

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *