
अनगड़ा :- प्रखंड क्षेत्र के चिलदाग़ मैदान में शुक्रवार को छः ह दिवसीय चिलदाग़ नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन हुआ | फाइनल मुकाबले में बड़गाई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महेशपुर को खिताब अपने नाम किया | मुख्य अतिथि के रूप में खिजरी विधायक सह उपनेता राजेश कच्छप कार्यक्रम में उपस्थित रहे | उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे टूर्नामेंट युवाओं को अपने प्रतिभा दिखाने का मंच देते हैं | यह आयोजन आपसी भाईचारे और खेल भावना को भी प्रोत्साहित करता है | विशिष्ट अतिथि के रूप में मोमिन 84 झारखंड के अध्यक्ष मजीद अंसारी उपस्थित रहे | अतिथि के रूप में जीप सदस्य अनुराधा मुंडा समाजसेवी परवेज खान बसंत मिश्रा कांग्रेस मंडल अध्यक्ष रेजाक अंसारी काशिद अंसारी साकिर काल जाकिर खान सहित कई गणमानीय अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए | अतिथियों का स्वागत समिति द्वारा अंग वस्त्र और बुके देखकर किया गया | टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया | विजेता टीम को 61000, तथा उपविजेता टीम को 31000 की नगद राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई | मैन ऑफ़ द मैच मो रेयाज मैन ऑफ़ द सीरीज तबारक बेस्ट फील्डर खिलाड़ी अलिफ राजा बेस्ट बैट्समैन जावेद खान तथा बेस्ट बॉलर क्लेश कुमार बने | इस मैच का संचालन अब्दुल इमाम अंसारी जावेद खान बबलू अंसारी ने किया | महालक्ष्मी वस्त्रालय के मलिक विजेता टीम के सभी गयराह खिलाड़ियों को एक एक कंबल और ट्रॉली बैग उपहार के रूप मे दिया गया | मौके पर मुखिया दुर्गा पहान आनंद केसरी राजेंद्र मुंडा रामसय मुंडा आलम अंसारी नसीम अंसारी जमील अंसारी सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे | टूर्नामेंट को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष राजू अंसारी उपाध्यक्ष इमरान अंसारी सचिन मुबारक अंसारी कोषाध्यक्ष तनवीर अंसारी शोएब अंसारी सरफराज अंसारी सुल्तान अंसारी इमरोज अंसारी गुलजार अंसारी रबानी राज उपस्थित थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JHqYrWnMsu2KY7RyhHU1DY


