
लातेहार । लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के चिरोपाट निवासी 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह महुआडांड़ के कार्मेल अस्पताल के पास एक किराये के मकान में रहती थी. मृत छात्रा की पहचान अर्जुन नगेशिया की पुत्री अनामिका नगेशिया के रूप में की गयी है. उसका शव किराये के कमरे में फंदे से झूलता मिला. ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह फंदे में लटका छात्रा का शव देखकर इसकी सूचना महुआडांड़ थाना को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने मामले की जानकारी लड़की के घर वालों को दे दी. लड़की के पिता अर्जुन नगेसिया ने बताया उसाक परिवार चीरोपाठ में रहता है. बेटी महुआडांड़ में रहकर 12वीं की पढ़ाई कर रही थी. बेटी से हमेशा फोन पर बात होती रहती थी. लेकिन कभी कोई परेशानी या कुछ अन्य बात को लेकर कुछ नही बताया. मां और पिता का रो- रोकर बुरा हाल है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
