
रांची। जेएससीए चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने वाले अजय नाथ शाहदेव को स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बधाई दी । मौके पर डॉक्टर इरफान अंसारी ने अजय नाथ शाहदेव को साफा पहनाया, बुके दिया और मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए कहा कि क्रिकेट का मुझे भी शौक है और जब से यह चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी और जिस दिन मतगणना हो रही थी उस दिन मैं पाल-पाल की खबर ले रहा था , कि क्या होगा मेरी इच्छा थी कि अजय नाथ जीत हासिल करें और जीत हुई है, बधाई देता हूं और साथ ही मुझे भी जेएससीए का सदस्य बनने का शौक है, अब लगता है आसान हो जाएगा । वहीं अध्यक्ष बनने के बाद अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि जेएससीए अध्यक्ष की जो जिम्मेदारी मिली है हम चाहेंगे कि राज्य में क्रिकेट को लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़े और सरकार का भी सहयोग चाहेंगे, ताकि हर जिले में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए खेल का मैदान हो ताकि हमारे युवा भविष्य के लिए क्रिकेट के लिए बेहतर प्रदर्शन कर सके।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JHqYrWnMsu2KY7RyhHU1DY
