
रांची । सिरदर्द, चक्कर और पेट की दिक्क्त से परेशान मरीजों के लिए पारस हॉस्पिटल एचइसी न्यूरो और गैस्ट्रो हेल्थ कैंप लगा रहा है। यह कैंप 24 मई शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक लगेगा। इस कैंप में नि:शुल्क विशेषज्ञ डॉक्टरों की ओर से परामर्श दिया जायेगा। वहीं, डॉक्टरों की सलाह पर बीपी, शुगर, लीवर फंक्शन टेस्ट (एलएफटी), इसीजी की भी जांच की जायेगी। साथ ही डॉक्टरों द्वारा अन्य जांच की सलाह पर जांच पर 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। कैंप का लाभ उठाने के लिए 8080808069 पर पंजीकरण कराना होगा। पारस हॉस्पिटल एचईसी के मार्केटिंग हेड मानस लाभ ने कहा कि पारस हॉस्पिटल मरीजों की सेहत को प्राथमिकता देता है और यह हेल्थ कैंप उसी का हिस्सा है। यदि मरीजों को सिरदर्द, चक्कर या पेट से संबंधित कोई दिक्कत है तो यह हेल्थ कैंप आपके लिए एक अच्छा अवसर हो सकता है। उन्होंने मरीजों से अपील की है कि वे इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाएं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JHqYrWnMsu2KY7RyhHU1DY
