
रांची। बोकारो में नारायणपुर पैक थाना क्षेत्र में बीते सप्ताह अब्दुल की पीटपीट कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मोबीलिंची का मामला दर्ज कराते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए और एक सरकारी नौकरी देने का बात कही और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पूर्व प्रतिपक्ष भाजपा के अमर कुमार बावरी के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर उक्त घटनास्थल पर पीड़िता के घर पहुंचे । जिस पीड़िता ने थाना में मृतक अब्दुल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उस महिला से मिले और उनसे बातचीत की । पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि बहादुर आदिवासी युवती से मिलकर उसका हौसला बढ़ाया। पिछ्ले दिनों अब्दुल नाम के दरिंदे ने युवती के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। उसने अपने साहस से उसके प्रयास को विफल कर दिया। लोगों ने आवेश में आकर उस दरिंदे को पीट डाला। बाद उसकी मौत हो गई। इस मामले में हेमंत सरकार ने दरिंदे को मुआवजा दिया, लेकिन हमारी पीड़ित आदिवासी युवती को कुछ नहीं दिया और न सरकार की ओर से कोई उससे मिलने आया। वोट बैंक और तुष्टिकरण में लिप्त इस सरकार से और उम्मीद ही क्या की जा सकती है।पूरा झारखंड और हर भाजपा के कार्यकर्ता पीड़ित और उनके परिवार के साथ चट्टान की तरह खड़ा है। जल, जंगल, जमीन और आदिवासियों के नाम पर बनी यह सरकार आज सबसे बड़ी आदिवासी विरोधी है। इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और पूर्व सांसद रविंद्र पांडे समेत कई लोग उपस्थित रहे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JHqYrWnMsu2KY7RyhHU1DY
