
नारायणपुर । छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. नारायणपुर जिले के अबुझमाड़ इलाके में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 26 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है, इसमें 1 करोड़ रुपये का इनामी शीर्ष कमांडर राजू भी शामिल है. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों का एक जवान भी शहीद हो गया, जबकि एक अन्य जवान घायल हुआ है, जिसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. इलाके में अब भी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. बता दें कि सर्च ऑपरेशन बीते 50 घंटों से चल रहा है, जिसमें डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों ने बड़ी बहादुरी के साथ मोर्चा संभाल रखा है. इस अभियान में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव जिलों की संयुक्त पुलिस टीम भी शामिल है. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सुरक्षा बलों ने 26 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है, इसमें 1 करोड़ रुपये का इनामी शीर्ष कमांडर राजू भी शामिल है. बताया कि ऑपरेशन के दौरान एक सहयोगी ने अपनी जान गंवा दी. जबकि एक जवान घायल हुआ है, लेकिन वह खतरे से बाहर है. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ पुलिस को इस बड़े ऑपरेशन की सफलता के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में एक पुलिसकर्मी के घायल होने के अलावा किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. मैं केंद्रीय गृह मंत्री, मुख्यमंत्री और विजय शर्मा जी को भी बधाई देता हूं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JHqYrWnMsu2KY7RyhHU1DY
