मांडर : थाना क्षेत्र के महुआजाड़ी गांव में कार की चपेट में आने से डेढ़ साल की एक बच्ची की घटनास्थल पर मौत हो गई और उसके माता-पिता घायल हो गए। घटना मंगलवार की शाम लगभग छह बजे की है। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने कार चालक की जमकर पिटाई की और उसे लगभग चार घंटे तक बंधक बनाए रखा। हालांकि कुछ ग्रामीणों की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता के कारण चालक की जान बच गई। जानकारी के अनुसार, महुआजाड़ी निवासी कैलाश तिग्गा अपनी पत्नी अलोमनी कुजूर और बेटी अयांशी तिग्गा के साथ मांडर जाने की तैयारी कर रहा था।

दंपति मांडर की ओर निकल रहे थे उसी दौरान एक इनोवा कार ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। कार की टक्कर से बाइक पर सवार तीनों लोग एक ईंट के ढेर से टकरा गए और पूरी ईंट उनके ऊपर गिर गई। आसपास के मौजूद ग्रामीणों ने तीनों को मुश्किल से निकाला और इलाज के लिए मांडर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जांच के बाद चिकित्सकों ने डेढ़ साल की बच्ची अयांशी को मृत घोषित कर दिया। घटना से गुस्साए लोगों ने कार चालक ककरगढ़ निवासी अबुल हसन की जमकर पिटाई की। हालांकि गांव के कुछ लोगों की सूझबूझ से चालक की जान बच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और चालक को अपने कब्जे में ले लिया।

ग्रामीण चालक को अपने हवाले करने की मांग कर रहे थे। लगभग चार घंटे के बाद थाना प्रभारी राहुल द्वारा चालक के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के तहत उचित कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। इसके बाद पुलिस घायल चालक को गांव से इलाज के लिए लेकर अस्पताल पहुंची।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JHqYrWnMsu2KY7RyhHU1DY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *