बालूमाथ । बालूमाथ थाना क्षेत्र के सीरम ग्राम में अवैध रूप से संचालित कैलाश भगत के चिमनी ईट भट्ठा में मंगलवार को दोपहर हुए बज्रपात में कन्हैया लाल 55 वर्ष पिता रघु लाल ग्राम मलसिया, जिला शक्ति छत्तीसगढ़ की मौत हो गई ।जबकि सुखलाल कवर 25 वर्ष पिता सुधु कवर , निलाधार साहू 15 वर्ष, योगेश्वरी कुमारी दोनो पिता फुलसाय साव, एवम जानकी कवर 16 वर्ष पिता लालकुमार कवर चारो ग्राम मसलिया जिला शक्ति छत्तीसगढ़ घायल हो गया। आसपास के ग्रामीण एवं चिमनी इटभट्ठा संचालक कैलाश भगत के सहयोग से सभी लोगों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां कन्हैयालाल को मृत घोषित कर दिया गया ।जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई ।मिली जानकारी के अनुसार सभी मजदूर छत्तीसगढ़ से आकर कैलाश भगत के अवैध चिमनी इट भट्ठा में ईटा बनाने का कार्य करता था। तभी तेज बारिश होने लगी। और एकाएक बज्रपात होने से कई मजदूर इसकी चपेट में आ गया। घटना के बाद बालूमाथ पुलिस मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु लातेहार भेज दिया है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JHqYrWnMsu2KY7RyhHU1DY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *