मेदिनीनगर । शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत और शानदार अलख जगाने वाला संत मरियम स्कूल न सिर्फ बच्चों को किताबी ज्ञान देता है बल्कि उनके सर्वांगीण विकास के लिए तरह तरह के प्रयोग करता है ।ऑर्गेनिक खेती ,दुग्ध उत्पादन, गन्ना उत्पादन, खेल, संगीत, कराटे आदि की जानकारी बेहद शुद्ध एवं प्रदूषण रहित माहौल में दी जाती है ।इसी क्रम में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने वाली पलामू जिले की एकमात्र सामाजिक संस्था वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम आज कजरी स्थित संत मरियम स्कूल पहुंची और वहां हजारों बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। पूरी टीम का स्कूल प्रबंधन ने जोरदार स्वागत किया।सबसे पहले संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा ने बोलते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी न सिर्फ वाहन चलाने वाले लोगों के लिए जरूरी है बल्कि जो लोग सड़क पर पैदल चलते हैं उनके लिए भी यह जरूरी है कि वो सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।इसके मद्देनजर ही टीम वरदान सभी को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी लगातार वर्षों से दे रही है
मशहूर ब्लॉगर अभिषेक तिवारी ने सभी बच्चों से अपील की कि आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस बने गाड़ी लेकर न निकलें, और दूर जाना हो या नजदीक, हेल्मेट का प्रयोग अवश्य करें!
वहीं समाजसेवी पंकज लोचन ने सभी बच्चों को टीम वरदान की इस मुहिम को सफल एवं सार्थक बनाने की अपील की ।रिनू शर्मा ने सड़क सुरक्षा गीत गाकर सभी का मन मोह लिया । गीत की हर पंक्ति सड़क सुरक्षा नियमों की जानक्री दे रही थी। ट्रैफिक प्रभारी शमाल अहमद सर ने सड़क सुरक्षा नियमों के तोड़े जाने पर दंड के प्रावधान की बातें बताई और बच्चों से गुजारिश की कि मुझे मजबूरन फाइन ठोंकना पड़ता है ,आपलोग वैसा कोई काम न करें कि मुझे फाइन करना पड़े।स्कूल के डायरेक्टर श्री अविनाश देव ने ऐसे महत्वपूर्ण अभियान के लिए टीम वरदान का आभार व्यक्त किया और अपने सभी छात्रों से अपील की आप सड़कों पर सावधान रहें।जीवन अनमोल है,आपकी छोटी सी लापरवाही आपका जीवन बदल सकती है इसलिए तमाम सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें।स्नेहा ओझा ने सड़क सुरक्षा शपथ सभी को दिलाया ।फिर राष्ट्रगान के साथ ही इस अभियान की समाप्ति हुई।इस मौके पर कोऑर्डिनेटर अमरेंद्र सर, ललन प्रजापति , शिक्षिका सुधा कुमारी , प्रिती मैम और कई शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *