पटना । पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के पचरुखिया ओपी अंतर्गत जमनपुरा गांव में शनिवार देर रात एक जन्मदिन की पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग में 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. मृतक बच्ची की पहचान रिया के रूप में की गई है पुलिस के अनुसार, पार्टी के दौरान गांव के ही अखिलेश राम ने फायरिंग की, जिसकी एक गोली रिया के सिर में जा लगी. गंभीर रूप से घायल रिया को तत्काल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित अखिलेश राम को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से दो देशी कट्टा और छह जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. सदर डीएसपी-2 अभिनव कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपित के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.वहीं, थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार सिंह ने जानकारी दी कि जन्मदिन की पार्टी अखिलेश राम के घर पर आयोजित की गई थी, और इसी दौरान की गई हर्ष फायरिंग में मासूम रिया की जान चली गई।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JHqYrWnMsu2KY7RyhHU1DY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *