रांची। हजारीबाग में रांची-पटना मेन रोड पर सोमवार सुबह एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पटना से हजारीबाग जा रही राजश्री बस बेकाबू होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस हादसे में 9 यात्री घायल हुए हैं। 3 की हालत गंभीर है। घटना जिले के पदमा ओपी थाना क्षेत्र का है। हादसे के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। बस को हजारीबाग तक ही आना था, ऐसे में बस में यात्रियों की संख्या काफी कम थी। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बस चला रहा खलासी ट्रेंड नहीं था, इस वजह से वह बस संभाल नहीं सका। यात्रियों के मुताबिक, दुर्घटना के समय बस को चालक की जगह खलासी चला रहा था। हादसे के बाद बस चालक और स्टाफ फरार हो गए। यात्रियों ने बताया कि बस में लगे रॉड से शीशा तोड़ कर लोग बाहर आए। इसी बीच सूचना मिलते ही पदमा ओपी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। घायल यात्रियों और उनके परिजनों ने बस संचालक से मुआवजे की मांग की है। स्थानीय लोगों ने लापरवाह वाहन चालकों और बस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यात्रियों का कहना है कि अगर बस को चालक चला रहा होता तो यह हादसा नहीं होता। हादसे में हजारीबाग के ही रहने वाले नीरज के माता-पिता भी घायल हो गए। उन्होंने कहा कि हादसे की जानकारी बस संचालक को दी गई पर वह भी नहीं पहुंचा।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JHqYrWnMsu2KY7RyhHU1DY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *