
रांची। झारखंड सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. ये छुट्टियां 22 मई से शुरू होकर 4 जून तक चलेंगी. इस दौरान छात्रों को गर्मी से राहत मिलेगी और शिक्षकों को भी अवकाश का लाभ मिलेगा. स्कूल 5 जून से दोबारा खुल जाएंगे. अगर किसी कारणवश छुट्टियों को बढ़ाना पड़ा, तो विभाग ने स्पष्ट किया है कि उसकी भरपाई रविवार या किसी अन्य छुट्टी वाले दिन स्कूल खोलकर की जाएगी. इससे पढ़ाई का नुकसान नहीं होगा और छात्रों का सिलेबस समय पर पूरा किया जा सकेगा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
