
रांची । झारखंड सरकार के उत्पाद एवं निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद की तबीयत गुरुवार सुबह अचानक बिगड़ गई. उन्हें सीने में तेज दर्द और अत्यधिक पसीना आने की शिकायत के बाद धुर्वा स्थित पारस एचएमआरआई अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की तत्परता और इलाज के बाद अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मंत्री योगेंद्र प्रसाद के अस्वस्थ होने की खबर मिलते ही विधायक इरफान अंसारी तुरंत उनके आवास पर पहुंचे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि मंत्री की स्थिति गंभीर होते देख उन्होंने रिम्स के अधीक्षक से संपर्क किया और तुरंत मेडिकल टीम को प्रसाद के आवास पर भेजा गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पारस अस्पताल ले जाया गया. पारस अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें जरूरी चिकित्सकीय सहायता प्रदान की. चिकित्सकों के अनुसार, अब मंत्री योगेंद्र प्रसाद खतरे से बाहर हैं. उपचार के बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है और वे फिलहाल घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. मंत्री के अचानक अस्वस्थ होने की खबर से राजनीतिक हलकों में चिंता की लहर दौड़ गई थी. कई नेताओं और समर्थकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
