
कैरो (लोहरदगा): प्रखंड कैरों जिला लोहरदगा के अंतर्गत प्रखंड के विभिन्न गांवो में बीते चार दिनों से जंगली हाथियों का आतंक से ग्रामीणों के बीच भय व दशहत का माहौल बना हुआ है।
13 मई मंगलवार की रात करीब 10 बजे इस आतंक ने एक बड़ी घटना को जन्म दे दिया जब हनहट गांव निवासी गफ्फार अंसारी के 30 वर्षीय पुत्र सजिर अंसारी की हाथियों के हमले में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सजिर अंसारी अपने खेत में फसलों की सिंचाई कर रहे थे, तभी अचानक हाथियों के झुंड ने खेत पर धावा बोल दिया। एक गुस्साए हाथी ने उन पर सीधा हमला कर दिया और उन्हें कुचल डाला, जिससे उनकी मौके पर ही घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का यह झुंड पिछले चार से पांच दिनों से कैरों क्षेत्र में डेरा जमाए हुए है। उन्होंने कई बार वन विभाग को सूचना दी, लेकिन न तो कोई गश्ती की गई और न ही हाथियों को भगाने की कोई कार्रवाई हुई। लोगों ने वन विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय पर कार्रवाई की जाती, तो यह हादसा टाला जा सकता था। घटना की खबर फैलते ही स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की टीम देर रात मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ग्रामीणों में भारी गुस्सा फैल चुका था। स्थानीय लोगों ने मृतक के परिवार को मुआवजा एवं सरकारी सहायता देने की मांग की। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यदि वन विभाग अब भी जागा नहीं, तो आने वाले दिनों में और भी जान-माल की क्षति हो सकती है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
