
जम्मू कश्मीर । पहलगाम हमले के बाद सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिये पाकिस्तान के आतंकी कैंपों पर हमले कर उन्हें तबाह कर दिया था. ऑपरेशन सिंदूर के तहत सीमा पार के आतंकी शिविरों पर एक्शन के बाद सुरक्षाबलों ने अब सरहद के अंदर यानी जम्मू कश्मीर में आतंक के खिलाफ सैन्य अभियान को तेज कर दिया है. शोपियां समेत अलग-अलग इलाकों में आतंकियों की तलाश के लिए सेना अभियान चला रही है. मंगलवार की सुबह ऐसे ही एक अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने शोपियां के जम्पाथरी में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को घेर लिया, जिसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबल की टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में तीनों आतंकियों को मार गिराया है. सेना की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों का जो ग्रुप ट्रैप किया गया था, वह अलग ग्रुप है. इस ग्रुप में पहलगाम हमले के गुनहगार आतंकी शामिल नहीं हैं. पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों की तलाश के लिए अलग-अलग जगहों पर सुरक्षाबल विशेष अभियान चला रहे हैं. पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के पोस्टर शोपियां के कई इलाकों में लगाए गए थे. सुरक्षाबलों ने आतंकियों की सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये इनाम देने का भी ऐलान कर रखा है. सेना ने पहलगाम में मासूम पर्यटकों की मौत के गुनहगार तीन पाकिस्तानी आतंकियों की तलाश तेज कर दी है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
