
जमशेदपुर । जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत से मरीन ड्राइव की ओर जाने वाले मार्ग पर एक दर्दनाक घटना सामने आया है। जहां एक चलती कार में आग लगने से कार चला रहे व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में अचानक आग लगी और कार चला रहे व्यक्ति बाहर निकल नहीं सका। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचित किया, लेकिन जब तक दमकल की वाहन पहुची तब तक कार चालक की जान जा चुकी थी। कार पूरी तरह जल चुकी थी, जिससे शव की पहचान कर पाना मुश्किल हो गया। अभी तक शव को कार से बाहर नहीं निकाला जा सका है। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है। शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पहचान सुनील अग्रवाल कदमा विजय हेरिटेज निवासी के रूप में की गई है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
