सीतामढ़ी । बिहार के सीतामढ़ी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग जख्मी हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, जिले के महिन्दवारा थाना क्षेत्र के एनएच 22 के रामपुरहरी पुल के समीप शनिवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें महिला समेत तीन की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं। जिनका इलाज मुजफ्फरपुर के किसी अस्पताल में चल रहा है। वहीं मृतक में दो बोखड़ा व एक नानपुर के बताए जा रहे है। हादसा इतना भयानक था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। यहां ट्रक और स्कॉर्पियो की भयानक टक्कर हुई। वहीं ट्रक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद एनएच पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची महिन्दवारा थाना पुलिस ने कार में फंसे सभी को बाहर निकालकर एसकेएमसीएच भेजा। वहीं जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कार व ट्रक को हटाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया। हालांकि, ट्रक लोड होने की वजह से वह नहीं हट पाया। जिसके बाद किरान की मदद लेकर उसे हटाया गया। इस वजह से करीब चार घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। इधर, रात में जाम होने की वजह से एंबुलेंस व बसों में बैठे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। छोटी गाड़ियां तो रूट बदलकर चली गईं, लेकिन बड़े वाहन वहीं खड़े रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *