
हजारीबाग । चरही थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। तेज रफ्तार स्कार्पियों की चपेट में आने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये थे। घटना चरही थाना क्षेत्र के चरही -घाटो मार्ग के तापीन के बयालीस नंबर चौक की है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 9 :15 बजे दो युवक राजू और करण आपस में बातचीत करते हुए सड़क के किनारे चल रहे थे। लेकिन इसी बीच चरही की ओर से घाटो जा रही एक अज्ञात स्कॉर्पियो ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। अज्ञात स्कॉर्पियो दोनों युवकों को रौंद कर फरार हो गया। घटना में राजू और करण बुरी तरह जख्मी हो गये।पुलिस ने दोनों युवकों की गंभीर हालत को देखा और एंबुलेंस बुलाया। पुलिस ने तुरंत घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए हजारीबाग भेज दिया। लेकिन अस्पताल जाते वक्त रास्ते में ही दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। उनके मौत की खबर मिलते ही लोग आक्रोशित हो गये।घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू दिया। चहरी पुलिस पूरे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और नाराज लोगों को समझा बुझाकर रात में किसी तरह मामला को शांत कराया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
