
रांची । ओरमांझी थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौक के पास चार अपराधियों ने एक जयहिंद ज्वेलर्स में बंदूक के दम पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है। घटना करीब पौने पांच बजे शाम की है जब बारिश ह़ रही थी। अपराधियों ने जयहिंद ज्वेलर्स में घूसते ही लूट मचाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर दुकानदार सुधीर कुमार सोनू के साथ मारपीट की। बताया जा रहा है कि ज्वेलरी शॉप में लाखों रुपये के आभूषण लूटकर अपराधी फरार हो गये। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार लूट कितनी की हुई है इस पर कभी बता पाना मुश्किल है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।