कुरैश बिरादरी में एकजुटता वाली भीड़ देखकर खुशी हो रही है: चुनाव पर्यवेक्षक

रांची। ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के उपाध्यक्ष सह प्रभारी चुनाव पर्यवेक्षक झारखंड मुमताज कुरैशी की उपस्थिति में झारखंड प्रदेश के सभी जिलों से आए कुरैश समाज के प्रतिनिधियों ने अपने सर्वसम्मति से झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष पद के लिए फिर से मुजीब कुरैशी के सराहनीय और समाजहित में किये जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर झारखंड आंदोलन कारी मुजीब कुरैशी को पांचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष बनाने की मांग की। यह चुनाव स्थानीय कनाया बैंकट हॉल रांची में भव्य तरीके से संपन्न हुआ। चुनाव का संचालन करते हुए गुलाम जावेद ने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए प्रतिनिधियों से नाम मांगा। जिस पर कुरैश प्रतिनिधियों ने मुजीब कुरैशी के नाम का प्रस्ताव रखा गया जिस पर सभी जिलों से आए कुरैश बिरादरी के प्रतिनिधियों की सहमति पर ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के उपाध्यक्ष सह प्रभारी चुनाव पर्यवेक्षक झारखंड मुमताज कुरैशी ने झारखंड जमीयतुल कुरैश के प्रदेश अध्यक्ष के लिए पांचवी बार मुजीब कुरैशी को निर्विरोध अध्यक्ष नियुक्त किया। इस मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक मुमताज कुरैशी को सभी जिलों से आए हुए प्रतिनिधियों ने माला पहनकर उनका भव्य स्वागत किया।

पर्यवेक्षक मुमताज कुरैशी ने कहा:

ऑल इंडिया जमयीतुल कुरैश के उपाध्यक्ष सह प्रभारी चुनाव पर्यवेक्षक झारखंड मुमताज कुरैशी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से भीड़ देख रहा हूं यह कुरेश बिरादरी की भीड़ है और इससे पता चलता है कि इन लोगों ने जिन्हें अपना पांचवीं बार अध्यक्ष चुना है उनके कार्यों से काफी प्रभावित हैं और खुश हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आज विभिन्न राज्यों में कुरैश बिरादरी में फूट है, अलग-अलग हैं, इस कारण से तीसरा व्यक्ति फायदा उठा रहा है , हमारे पुश्तैनी कार्यों को आज दूसरे धर्मों के उद्योगपतियों द्वारा किया जा रहा हैं, वही इंपोर्ट इनस्पोर्ट कर रहें हैं और हमारी कुरैश बिरादरी जिनका अपना पुश्तैनी काम रहा है उसे पुलिस तंग कर रही है, पकड़ कर जेल भेज रही है और कभी-कभी तो भीड़ के द्वारा माॅब लिंचिंग की भी दुखद घटना सुनने को मिलती है ।उन्होंने यह भी कहा कि गिने-चुने तीन चार कुरैश बिरादरी के लोग ही ऐसा है जो बिरादरी की भलाई नहीं चाहते हैं । वे खुद चाहते हैं कि वह गलत तरीके से अवैध तरीके से अकेले काम करें, और जो गरीब कुरैशी हैं उसके पास पूंजी नहीं है वैसे बिरादरी का लाइसेंस नही बने वे भूखे मरे । जो आपके बीच बैठ कर कहते हैं की हमने कोर्ट में केस किया है तो वैसे लोग आपको ठग रहें हैं, आपका काम सरकार ही पूरा करेगी और मान्यता देगी जो आपके लिए सिर्फ आपके अध्यक्ष मुजीब कुरैशी कर रहे हैं आप सब इनके साथ रहिये। जो आपको गुमराह करते हैं उसका समाजिक बहिष्कार करें ।
जैनुल कुरैशी ने कहा की झारखंड में मुजीब कुरैशी के नेतृत्व में शिक्षा और रोजगार सहित सामाजिक कार्यों को बेहतर तरीके से काम किया जा रहा है। हर मोहल्ले में दो चार कुरैशी बिरादरी ऐसे है जो बिरादरी में फूट डालने की कोशिश करते हैं, वैसे बिरादरी को समाज से बहिष्कार करेंगे । हम अपने झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष के नेतृत्व में और उनके मार्गदर्शन में चलने का काम करें ।
वहीं समाज सेवी आदिल कुरैशी ने कहा कि मुझे आज भी याद है कि जब 2017 में माॅबलिंचिग की घटना झारखंड में हुई थी तो लोग सोचते थे कि कैसे क्या किया जाए, कैसे न्याय मिले और ऐसे में हमारे झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने पहल की और तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास से लेकर तत्कालीन राजपाल द्रौपदी मुर्मू तक से मुलाकात की और न्याय की गुहार लगाई और न्याय दिलाने में सफल भी हुए। हमें ऐसे निडर निर्भीक जो 24 घंटा पूरे कुरैश बिरादरी के लिए खड़ा रहे ऐसे लीडर की जरूरत है और मुझे फर्क है कि इन्हें पांचवीं बार अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ऐसे लीडर है मुजीब कुरैशी जिनकी अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में तत्कालीन मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कांटा टोली में आए हैं।
मंच संचालन करते हुए प्रवक्ता गुलाम जावेद ने कहा कि मुजीब कुरैशी के नेतृत्व में नगर विकास सचिव से लेकर मंत्री और मुख्यमंत्री तक से बात हो चुकी है हमारा रोजगार और वधशाला सब बनेगा।
वहीं झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश पंचायत कांटा टोली के महासचिव परवेज कुरैशी ने मुजीब कुरैशी के कार्यकाल में हुए सराहनीय कार्यों का भी रूपरेखा सबके सामने रखा।
झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के पांचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने के बाद मुजीब कुरैशी ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा देश में कुरैश बिरादरी के लिए राजभवन घेरने का काम हमने किया, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी वधशाला निर्माण, लाइसेंस निर्गत कराने की मांग कर चुके हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अस्वासन ही नहीं भरोसा दिया है कि काम होगा और ये होकर रहेगा मैं विश्वास दिलाता हूँ, बस आप सब इसी तरह एक जुट रहे। समाज तोड़ने वाले को अपने पास जगह नहीं दें, रोजगार, शिक्षा पर ध्यान दें।
इस मौके पर ऑल इंडिया जमयीतुल कुरैश के उपाध्यक्ष सह प्रभारी चुनाव पर्यवेक्षक झारखंड मुमताज कुरैशी, झारखंड जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी, जैनुल कुरैशी, रियाजुद्दीन कुरैशी, फारुख कुरैशी, नेसार कुरैशी, जमीयतुल कुरैश पंचायत कांटा टोली के अध्यक्ष गुलाम गौस पप्पू कुरैशी, उपाध्यक्ष लड्डन कुरैशी,प्रवक्ता गुलाम जावेद, आदिल कुरैशी, शोएब कुरैशी, फरहाद कुरैशी, अनवर कुरैशी, मुस्तफा कुरैशी, शाहजहाँ कुरैशी,हसन कुरैशी, समीउल्लाह कुरैशी, बारिक कुरैशी, आमिर कुरैशी, डब्लू कुरैशी, समीम कुरैशी, जावेद कुरैशी, मुजाम्मील कुरैशी, अफरोज, जलाल, खालिद, सद्दाम कुरैशी, कमान, कामिल, बशीर, इम्तियाज, दानिश, मासूक कुरैशी, राजू, सोनू, शहजाद कुरैशी, साबिर कुरैशी,मो समीम, नौशाद कुरैशी, मुजफ्फर कुरैशी सहित सभी जिलों से कुरैशी बिरादरी शामिल हुए।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *