
बालूमाथ । एकीकृत प्रखंड बालूमाथ के हेसला ग्राम में रविवार की अहले सुबह एक बृद्ध दंपति प्रसादी साव 72 वर्ष पिता स्व. जेठा साव एवं उसकी पत्नी करणी देवी 68 वर्ष का उसके घर में ही शव बरामद हुआ है। प्रसादी साव के बड़े पुत्र खुशियांल साव ने बताया कि दोनों वृद्ध दंपति एक अलग घर में रहा करते थे वही दोनों लोग कई वर्षों से स्वयं खाना बनाकर खाते थे एवं अपना खेती बारी कर जीवकोउपार्जन करते थे। रविवार की सुबह प्रसादी साब 5:00 बजे उठा और घर में रखे मुर्गी को खोलकर बाहर निकाला और पुनः सोने चला गया ।इसी बीच 7:00 बजे तक दोनों पति-पत्नी घर के बाहर नहीं निकलने पर परिवार के लोग जब अंदर गए तो देखा कि करणी देवी का शव पड़ा हुआ है ।वही प्रसादी साब बेहोशी की हालत में है। आनन फानन में दोनों बृद्ध दंपति को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सा डॉक्टर सुरेंद्र कुमार एवं डॉ प्रकाश बड़ाइक द्वारा जाँचो उपरांत मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर बरियातू सब इंस्पेक्टर निर्मल मंडल दलबल के साथ पहुंचे वह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु लातेहार भेज दिया। आशंका जताया जा रहा है की दोनों बृद्ध दंपति या तो आत्महत्या कर लिया है या किसी जादू टोना का शिकार हो गया है। क्योंकि महिला के माथे पर पीला रंग का अलग से सिंदूर लगाया हुआ था। एवं पति के कंठ पर वही सिंदूर लगा हुआ था तथा दोनों का हाथ में भी सिंदूर के निशान थे। लेकिन दोनों ने न तो उल्टी किया था न ही गले मे किसी प्रकार का निशान था जिससे पूरा मामला संदिग्ध हो गया। इस संबंध में बरियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस सारे पहलुओं को एक साथ रख कर जांच कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण पता चल पाएगा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
