
धनबाद । जिले में आम लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल तो उठ ही रहे थे, लेकिन अब मरे हुए लोग भी सुरक्षित नहीं हैं. मतलब अंतिम संस्कार के बाद मृत आत्माओं को शांति नहीं मिल रही है. एक ऐसा ही मामला धनबाद के हरिहरपुर थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां बिशुनपुर जमुनिया नदी श्मशान घाट से शवों की चोरी हो गई है. श्मशान घाट में अलग-अलग जगहों पर दफनाए गए कुल पांच शवों को गायब कर दिया गया है. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है. कब्रों की स्थिति देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरी हुए शवों में कुछ बच्चों के थे और कुछ बुज़ुर्गों के थे. शवों के गायब होने की इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटना पहली बार क्षेत्र में हुई है. जिससे असामाजिक गतिविधियों का संदेह गहराता जा रहा है. धनबाद: जिले में आम लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल तो उठ ही रहे थे, लेकिन अब मरे हुए लोग भी सुरक्षित नहीं हैं. मतलब अंतिम संस्कार के बाद मृत आत्माओं को शांति नहीं मिल रही है. एक ऐसा ही मामला धनबाद के हरिहरपुर थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां बिशुनपुर जमुनिया नदी श्मशान घाट से शवों की चोरी हो गई है. श्मशान घाट में अलग-अलग जगहों पर दफनाए गए कुल पांच शवों को गायब कर दिया गया है. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है. कब्रों की स्थिति देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरी हुए शवों में कुछ बच्चों के थे और कुछ बुज़ुर्गों के थे. शवों के गायब होने की इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटना पहली बार क्षेत्र में हुई है. जिससे असामाजिक गतिविधियों का संदेह गहराता जा रहा है. वहीं इस मामले हरिहरपुर थाना प्रभारी राहुल झा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर जांच के लिए पहुंचे थे. मिट्टी में दफन शव को जानवरों ने नहीं, बल्कि किसी व्यक्ति द्वारा निकाले जाने का मामला प्रतीत हो रहा है. मामला काफी गंभीर है. उन्होंने कहा कि घटना को लेकर किसी ने अब तक लिखित शिकायत नहीं की है. फिर भी पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. रात हो जाने के कारण आसपास के इलाके में छानबीन नहीं की जा सकी है. कल जांच-पड़ताल शुरू की जाएगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
