
पटना । 2007 बैच के IAS अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाये गये हैं। बिहार सरकार के परामर्श के बाद भारत निर्वाचन आयोग ने आईएएस अधिकारी एच.आर.श्रीनिवास के स्थान पर 2007 बैच के आईएएस विनोद सिंह गुंजियाल को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया है। एच.आर.श्रीनिवास के कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से आगामी आदेशों तक के लिए बिहार राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में नामित करता है। विनोद सिंह गुंजियाल, बिहार सरकार के अधीन सभी पदभार या किसी कार्य के पदभारों को तत्काल सौंप देंगे या धारण करना समाप्त कर देंगे, जो कि वे ऐसा पदभार ग्रहण करने से पहले धारण कर रहे थे। विनोद सिंह गुंजियाल, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, बिहार के रूप में कार्य करते हुए बिहार सरकार के अधीन किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण नहीं करेंगें सिवाय इसके कि उनको राज्य सचिवालय में निर्वाचन विभाग के प्रभारी, सरकार के सचिव पदाभिहित किया जाएगा। बता दें कि विनोद सिंह गुंजियाल मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव उत्पाद आयुक्त सह निबंधन महानिरीक्षक थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
