
गुमला । जिला मुख्यालय से सटे पनारी के टुकूटोली इलाके में पुलिस ने 21 वर्षीय युवती का अधजला शव बरामद किया। शुक्रवार को सड़क से सटे खेत में अज्ञात युवती के अधजले शव मिलने के उपरांत सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंची टाउन थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया । फॉरेंसिक की टीम ने घटना स्थल से खून से सने रूमाल,घड़ी के साथ कई साक्ष्य इकट्ठा कर जांच के लिए एफएसएल को भेजा। युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात के उपरांत धारदार हथियार से उसकी निर्मम हत्या किये जाने के कयास पुलिस द्वारा लगाये जा रहे हैं। वहीं साक्ष्य को छिपाने को लेकर टुकूटोली के सुनसान खेत में युवती के शव को जलाने का प्रयास किया गया। स्थानीय स्तर पर काफी प्रयास के बावजूद युवती की शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के उपरांत मर्चरी में सुरक्षित रखा है, और नृशंस-सनसनीखेज हत्याकांड के खुलासे को लेकर पुलिस ने अपनी कवायद तेज कर दी है। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि टुकूटोली के एक खेत से युवती के अधजले शव की बरामदगी के बाद पुलिस मामले के उद्भेदन को लेकर छानबीन शुरू कर दी है। घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर जांच के लिए भेजा गया है। शव के अधजले होने की वजह से उसकी शिनाख्त में देर हो रही है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
