
गोड्डा । जिले में पुलिस को दबंगई महंगी पड़ गई. एएसआई के साथ एक जवान निजी दुकान में एक शख्स के साथ दबंगई कर रहे थे. दबंगई का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. मामले की सूचना पर एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई और साथ मौजूद जवान को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही एसपी ने विभागीय कार्रवाई की बात कही है. दरअसल, एएसआई अशोक यादव और आरक्षी प्रभाष सिंह एक दुकान में कपड़ा खरीदने जाते हैं. उसके बाद कपड़ा दिखाने को कहते हैं. दुकान में मौजूद स्टाफ पुलिस को कपड़ा निकाल कर दिखाता है. पुलिस वालों को कपड़ा पसंद नहीं आने पर दूसरा कपड़ा निकालने कहते हैं. इसी दौरान दुकान के स्टाफ से कुछ मामूली कहासुनी होती है. फिर पुलिस के पदाधिकारी अपना रौब दिखाते हुए उसे जबरन दुकान से खींच कर बाहर लाते हैं और धक्का मुक्की करते हुए उसे गश्त कर रही वाहन में बैठाकर थाने के लॉकअप में बंद कर देते हैं. पुलिस की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है. हलांकि बाद में दुकान के स्टाफ को छोड़ दिया जाता है. स्टाफ ने बताया कि उसके साथ गाड़ी में ले जाते समय मारपीट व अभद्र व्यवहार भी किया गया. ये पूरा मामला एसपी अनिमेष नैथानी के पास पहुंचा. एसपी ने सीसीटीवी फूटेज देख त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस पदाधिकारी अशोक यादव और आरक्षी प्रभाष सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया. उन्होंने कहा कि इससे पुलिस की छवि खराब हुई है और लोगों का पुलिस पर विश्वास कम होगा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
