
नई दिल्ली : पिछले कुछ दिनों में बारिश और तेज हवाओं के कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली थी। हालांकि, एक बार फिर ये राहत समाप्त होने जा रही है। मौसम विभाग के अपने ताजा पूर्वानुमान में बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में एक बार फिर से भीषण गर्मी और लू चलने की संभावना है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि पूर्वी राजस्थान, दक्षिण उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में आने वाले दिनों में लू चलने की संभावना है।आईएमडी ने इस दौरान लोगों से अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील भी की है।भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देश के अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न मौसम प्रणाली देखने को मिली है। आईएमडी के अनुसार,जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ आंधी चली।वहीं, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिली। साथ ही रायलसीमा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान ने बताया कि 21-26 अप्रैल के दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना है। इसके अलावा 21-25 अप्रैल तक मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ, 22-25 अप्रैल के दौरान हरियाणा, ओडिशा, 22-26 अप्रैल के दौरान उत्तर प्रदेश, 23-25 अप्रैल के दौरान पंजाब में लू चलने की संभावना है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
