
हजारीबाग । झील में एक युवक के डूबने का मामला सामने आया है। युवक की पहचान आलेख गौरव के रूप में हुई है, जो हजारीबाग कोर्रा बाबूगांव का रहने वाला था एवं स्टेशनरी की दुकान चलाता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आलेख गौरव नाव से झील के बीचों बीच गया हुआ था। इसी बीच नाव पलट गई, जिसमें नाव समेत आलेख गौरव झील में डूब गया। हालांकि स्थानीय गोताखोरों ने अपने स्तर पर आलेख गौरव को रेस्क्यू करने का पूरा प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई और हजारीबाग सदर सीओ मयंक भूषण घटनास्थल पर पहुंचे इसके बाद उन्होंने पत्र लिखकर एनडीआरफ टीम को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना कैसे घटी इसकी तो पूरी जानकारी नहीं है। जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कह पाएंगे, लेकिन डूबने से युवक की मौत हुई है और उसको तलाश करने के लिए NDRF को सूचना दे दी गई है। थोड़ी देर में NDRF की टीम यहां पहुंच जाएगी और रेस्क्यू काम शुरू कर देगी। वहीं स्थानीय लोगों ने यह मांग भी की है कि लगातार शहर में डूबने की घटनाएं होती रहती हैं। ऐसे में एक एनडीआरएफ की टीम हजारीबाग में भी होनी चाहिए, जिससे की त्वरित कार्रवाई करते हुए डूबने वाले व्यक्ति की जान बचाई जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी अपील की है कि जिला प्रशासन जल्द से जल्द एनडीआरफ को बुलाकर उनके शरीर को निकालने का काम करें ताकि परिवार वालों को उनका शरीर मिल सके।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
