
भोजपुर । आरा में रविवार की रात बारात के दौरान हुए मामूली विवाद में जमकर फायरिंग और मारपीट हो गई. इस घटना में कुल 7 लोगों को गोली लगी, जिनमें से दो की मौत हो गई. बाकी 5 लोग घायल हो गए, इनमें 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पूरा माामला गड़हनी थाना क्षेत्र के लहरपा गांव की है. दरअसल लहरपा गांव निवासी कमलेश सिंह के घर पर कल रविवार की रात बारात आई थी. बारात के दरवाजे पर पहुंचने पर वहां अधिक भीड़ हो गई, जिस वहज से आगे का रास्ता जाम हो गया. इस दौरान गांव के ही कुछ लोग थार पर सवार होकर वहां पहुंचे और किसी बात को लेकर उनसे कहासुनी हो गई. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई की वहां ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी. गोली लगने से लहरपा गांव निवासी राहुल कुमार (24) और लव कुश कुमार (23) की मौत हो गई. वहीं, 5 लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल और आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक दोनों युवक और घायल अन्य लोग गांव के ही हैं. घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, गोलीबारी की सूचना मिलते ही गड़हनी थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, भोजपुर एसपी राज, डीएसपी अब्बू सैफी मुर्तजा समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. डीएसपी अब्बू सैफी मुर्तजा ने बताया कि, गोलीबारी में दो लोगों की मौत हुई है. पांच लोग घायल हैं. जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है. वारदात के पीछे कुछ लोगों का नाम भी सामने आया है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इस घटना को पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
