
रांची। झारखंड में मौसम का अप-डाउन जारी है. 22 अप्रैल तक राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश, वज्रपात और आंधी तूफान की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को कई जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है . 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलने की भी उम्मीद है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. गुरुवार की शाम तक गिरिडीह, गुमला और हजारीबाग जिले में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है. हवा की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा से लेकर 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकती है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
