
मुजफ्फरपुर । बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. एक दलित बस्ती में अचानक आग लगने से करीब दो दर्जन घर जल कर राख हो गए. आग की चपेट में आ कर कई बच्चे जिंदा जल गए. यह घटना दिल दहलादेने वाली है. अभी तक चार बच्चों के जिंदा जलने की जानकारी सामने आई है. जबकि अन्य कई बच्चे अभी भी लापता हैं. लापता बच्चों की तलाश की जा रही है. ये घटना मुजफ्फरपुर जिले के रामपुर मनी गांव की है. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं. मुजफ्फरपुर में आग लगने की दूसरी घटना भगवानपुर यादव नगर चौराहे की है. एक मिठाई की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. जिसके बाद एक के बाद एक कई धमाके हुए. दरअसल दुकान में कई सिलेंडर रखे हुए थे. स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए और कई सिलेंडरों को तुरंत बाहर निकाला. इस घटना से इलाके में भगदड़ मच कई. घटना की सूचना मिलने के ही दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं. करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस हादसे में 5 दुकानें जलकर राख हो गईं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
