हुसैनाबाद पलामू । माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम जी के अथक प्रयासों के फलस्वरुप पलामू एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13347/13348 का बरकाकाना से पटना वाया डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रात्रि 10:05 में आगमन एवं 10:10 में होगी प्रस्थान। विदित है कि उक्त ट्रेन का डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर पूर्व में रात्रि 12:30 बजे आगमन एवं 12:35 में प्रस्थान होने से विशेषकर पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता को पटना के लिए आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। उक्त मामले को लगातार मंडल संसदीय बैठकों एवं माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी को पत्र लिखकर एवं व्यक्तिगत रूप से मिलकर पलामू एक्सप्रेस ट्रेन का समय सारणी में परिवर्तन करने का अनुरोध किया था। आज उक्त ट्रेन के समय सारणी में परिवर्तन करने हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है।

उक्त ट्रेन के समय सारणी में परिवर्तन करने की मांग यहां की जनता के द्वारा लगातार की जा रही थी। अब पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता को डालटनगंज से पटना की आवागमन सुगम होगी।

इसके लिए माननीय सांसद ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के प्रति पलामू संसदीय क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *