
लातेहार । भाकपा माओवादी संगठन के दो हार्डकोर नक्सलियों ने लातेहार पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस के बढ़ते दबाव और सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर छोटू खेरवार दस्ता के सदस्य अमरजीत उर्फ काली उर्फ सनी ब्रिजया और मिथलेश उर्फ अभिषेख कोरवा ने लातेहार एसपी कुमार गौरव के समक्ष मंगलवार को आत्मसमर्पण कर दिया. दोनों नक्सली लातेहार व छत्तीसगढ़ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई घटनाओं में शामिल थे. इनके आत्मसमर्पण करने से भाकपा माओवादी को एक बड़ा झटका लगा है. ज्ञात हो कि भाकपा माओवादी के नक्सलियों का प्रभाव लातेहार जिला में काफी था. एसपी कुमार गौरव के सार्थक प्रयास और नक्सलियों के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान से नक्सली जंगलों में मारे-मारे फिर रहे हैं. वहीं, सरकार की आत्मसमर्पण नीति ‘नई दिशा’ से प्रभावित होकर दोनों नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. उन्होंने बताया कि जमीन के विवाद से हमलोग माओवादी संगठन में शामिल हुए थे. आज सरकार की नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं. उन्होंने अन्य नक्सलियों से भी सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाते हुए आत्मसमर्पण करने की अपील की है. लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि सरकार आत्मसमर्पण नीति ‘नई दिशा’ के तहत दोनों नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. पुलिस के लगातार दबाव से का भी परिणाम है कि नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं. एसपी ने अन्य नक्सलियों से कहा कि आत्मसमर्पण कर विकास में सहयोग करें.वरना पुलिस अभियान में गोली के शिकार होंगे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
