
बोकारो । झारखंड के बोकारो जिले में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दिनदहाड़े एक फल विक्रेता को गोली मार दी गई. घटना सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के लक्ष्मी मार्केट की है. चौंकाने वाली बात यह रही कि गोली चलाने वाले कोई और नहीं, बल्कि बिहार की पुलिस टीम थी, जो दो गाड़ियों में सवार होकर बोकारो पहुंची थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार के पटना स्थित गर्दनीबाग थाना की पुलिस टीम एक फरार प्रेमी जोड़े की तलाश में बोकारो आई थी. जांच में यह बात सामने आई कि वह जोड़ा बोकारो में कहीं छिपकर रह रहा था और स्थानीय फल विक्रेता विवेक कुमार शाह के संपर्क में था. बिहार पुलिस ने विवेक के मोबाइल नंबर को ट्रेस कर उसे ढूंढ निकाला. सोमवार को जब विवेक अपने गोदाम से ठेला निकाल रहा था, तभी चार से पांच की संख्या में बिहार पुलिस के जवान एक गाड़ी से मौके पर पहुंचे और उससे पूछताछ करने लगे. बातों-बातों में विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई शुरू हो गई, जिसके बाद बिहार पुलिस के जवानों ने गोली चला दी. गोली विवेक के कंधे को छूती हुई पीठ से निकल गई. इस गोलीबारी में एक अन्य व्यक्ति के भी घायल होने की बात सामने आ रही है. घटना के बाद घायल विवेक को वही पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी में बैठाकर कोऑपरेटिव कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर गए, इलाज के लिए भर्ती कराया और फिर मौके से फरार हो गए. बोकारो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पूरे मामले की जांच शुरू की और बिहार से आई पूरी टीम को कोडरमा में हिरासत में ले लिया. पूछताछ में यह पुष्टि हुई है कि सभी आरोपी बिहार के गर्दनीबाग थाना के पुलिसकर्मी हैं. बोकारो के डीएसपी आलोक रंजन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच की जा रही है. घायल विवेक की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. इस घटना से इलाके में भारी दहशत का माहौल है और लोग पुलिस की इस कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

