
रांची । रांची पुलिस ने राजधानी में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय पार्डी गैंग के सरगना मंगल सिंह पार्डी उर्फ दातित्या, शंकर कन्हैया सोलकी, जुजू आदिवासी (सभी मध्यप्रदेश) तथा रामगढ़ जिला के केके ज्वेलर्स के संचालक मनीष कटारिया एवं उनके सहयोगी रौशन कुमार को गिरफ्तार किया है. पार्डी गैंग ने बूटी बस्ती निवासी कुलेश ओहदार के घर पर हुई बड़ी चोरी के अलावा कई अन्य चोरियों का खुलासा किया है. उनके पास से तीन टुकडा गला हुआ सोना (वजन-71 ग्राम, मूल्य लगभग 7,00,000 रुपये), सात लाख रुपये, एक चांदी का सिक्का एवं 25 ग्राम वजन के दो चांदी के बिस्कुट ( मूल्य लगभग 25,000 रुपये), ताला तोड़ने के लिए लोहे का बना विशेष औजार, एक बड़ा पेचकश, एक सलाई रिंच, गुलेल तथा टॉर्च बरामद किया गया है. बूटी बस्ती के कुलेश ओहदार कुंभ स्नान करने प्रयागराज गये हुए थे. इसी क्रम में इनके बंद पडे़ घर से उक्त गैंग के लोगों 40 लाख रुपये के गहने एवं नकद की चोरी की थी. यह जानकारी सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी. मौके पर सदर डीएसपी संजीव बेसरा, सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार, बीआइटी ओपी प्रभारी संजीव कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. पार्डी गैंग दिन में गुब्बारे, खिलौने बेच कर घरों की करते थे रेकी : सिटी एसपी ने बताया कि बूटी बस्ती निवासी कुलेश ओहदार के घर चोरी होने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने कोकर के सैमफोर्ड अस्पताल के पास संदिग्ध अवस्था में तीन लोगों को पकड़ा था. पूछताछ करने पर इन्होंने अपना नाम शंकर कन्हैया सोलकी, जुजू आदिवासी, मंगल सिंह पार्डी उर्फ दातित्या बताया. तलाशी के क्रम में तीनों के पास से ताला तोड़ने के लिए लोहे का बना विशेष औजार, एक बडा पेचकश, एक सलाई रिंच, गुलेल, टॉर्च बरामद किया गया. पूछने पर तीनों ने बताया कि वे लोग अंतरराज्यीय चोर गिरोह पार्डी गैंग के सक्रिय सदस्य हैं, जो मुख्यत: गुना जिला, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. इस गैंग में करीब 40-50 पुरुष एवं 15-20 महिलाएं हैं. गैंग का मुख्य काम दिन में गुब्बारे, खिलौना, झूला एवं अन्य छोटे-छोटे सामानों की बिक्री करना है. इस क्रम में बंद पड़े घरों को चिह्नित कर रात में उक्त घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था. मुख्य रूप से घरों में रखे जेवरात एवं नकद की चोरी इस गैंग के लोग करते थे. फिर पूर्व से सांठ-गांठ किये गये चिह्नित ज्वेलरी दुकानों में जेवरात को बेच देते थे. एक वर्ष से अधिक समय से कर रहे हैं चोरी : तीनों ने पुलिस को बताया कि पिछले करीब एक वर्ष से रांची शहर के अलग-अलग इलाकों में गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर शहर में बंद पड़े मकानों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते आ रहे हैं. उक्त तीनों की निशानदेही पर चोरी के गहनों के कुछ अंश रामगढ़ जिला स्थित केके ज्वेलर्स से बरामद किया गया. साथ ही इस प्रकरण में शामिल केके ज्वेलर्स के मालिक मनीष कटारिया एवं उनके सहयोगी रौशन कुमार को गिरफ्तार किया है. उक्त गिरोह द्वारा रांची के अलावा जमशेदपुर, रामगढ़ व अन्य जिलों में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
