
बरहेट – बरहरवा मुख्य सड़क के धोबडिया गांव के पास हुआ हादसा
बरहेट। बरहेट – बरहरवा मुख्य सड़क पर रविवार के अहले सुबह धोबडिया गांव के पास प्याज लोड पिकअप वैन आम के पेड़ से जा टकराया। इस घटना में गाड़ी के केबिन में तीन घंटा तक प्याज व्यापारी जिंदा फंसा रहा। जबकि गाड़ी का ड्राइवर फरार बताया जा रहा है। इस घटना की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों की मदद से व्यापारी को केबिन से निकालने का प्रयास किया गया। करीब तीन घंटे के काफी मशक्कत के बाद व्यापारी को बाहर निकाला गया। व्यापारी गंभीर रूप से घायल है। उसका बरहेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पिकअप वैन पश्चिम बंगाल से प्याज लेकर बरहेट आ रहा था। व्यापारी जहांगीर आलम पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के हरिहरपुर के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि चालक को नींद की हल्की झपकी लगने से यह हादसा हुआ है । इधर, थाना प्रभारी पवन कुमार ने पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।


हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।