लातेहार । जिला पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नक्सली संगठन टीएसपीएस के दो सब जोनल कमांडर समेत छह नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिले इनपुट पर पुलिस को यह सफलता मिली है. गिरफ्तार नक्सलियों का आपराधिक इतिहास रहा है और वे पहले भी जेल जा चुके हैं. एसपी ने पुलिस मुख्‍यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में इस आशय की जानकारी दी. उन्होने बताया कि सूचना मिली थी कि बालुमाथ के हेसाबार जंगल में टीएसपीसी के उग्रवादी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं. इसके बाद एसडीपीओ बालुमाथ विनोद रवानी के नेतृत्‍व में छापामारी टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई. टीम ने चिह्नित जगह की घेराबंदी कर नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें दो सब जोनल कमांडर व एक एरिया कमांडर शामिल है. पुलिस ने इनके पास से काफी मात्रा में असलहा बरामद किया है. एसपी ने बताया कि ये नक्सली संवेदक व व्‍यवसायियों से लेवी वसूलने का कार्य करते थे. नक्सलियों के पास से 315 बोर की चार राइफल, एक ऑटोमेटिक रिवॉल्‍वर, 1102 जिंदा कारतूस, एक पल्‍सर बाइक व प्रतिबंंधित संगठन टीएसपीसी का खाली और लिखा हुआ पर्चा बरामद किया गया है. गिरफ्तार नक्सलियों में 2 सब जोनल कमाडंर शामिल हैं. इनमें रायण भोक्‍ता उर्फ आदित जी (46) बालुमाथ के हेसाबार का रहने वाला है, जबकि दूसरा आलोक यादव उर्फ अमरेश यादव (38) पांकी के बारा का रहने वाला है. अन्‍य नक्सलियों में अमीत दुबे उर्फ छोटे बाबा (39) एरिया कमांडर है. वह पथरई, लेस्‍लीगंज पलामू का रहने वाला है. वहीं, महेंद्र ठाकुर (35) लातेहार के बरैनी का संजय उरांव उर्फ भगत जी ( 29) चंदवा के अलौदिया का और इमरान अंसारी (37) लातेहार के बरैनी रहने वाला है. आलोक दुबे पर 11, इमरान अंसारी पर सात, संजय उरांव पर सात, अमीत दुबे उर्फ छोटे बाबा पर पांच और नारायण भोक्‍ता पर लातेहार, लोहरदगा व गढ़वा जिले के विभिन्‍न थानों में पांच मामले दर्ज हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *