
रांची। आजसू के टिकट पर लोहरदगा से चुनाव हारने वाली नीरू शांति भगत ने आज झामुमो की सदस्यता ली. इससे पहले उन्होंने आजसू से नाता तोड़ लिया. उन्होंने अपना इस्तीफा आजसू प्रमुख को भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, नीरू शांति भगत ने शनिवार (12 अप्रैल) को झामुमो के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ली. झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने उन्हें सदस्यता दिलायी और उनका स्वागत किया. इस मौके पर पार्टी के कई नेता और नीरू शांति भगत के समर्थक उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले नीरू शांति भगत ने राज्य के मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी. जिसके बाद से उनके झामुमो में शामिल होने की अटकलें लगायी जा रही थी. जानकारी के मुताबिक, नीरू शांति भगत, लोहरदगा के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत की पत्नी हैं. कमल किशोर भगत आजसू के शीर्ष नेताओं में से एक थे. कमल किशोर भगत की मौत के बाद आजसू ने नीरू शांति भगत को दो बार लोहरदगा विधानसभा से टिकट दी, लेकिन दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उनके करीबी यह मानते हैं कि पार्टी की अंदरुनी कलह के कारण उन्हें ऐसी परिस्थिति देखनी पड़ी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
