
रांची । झारखंड में आज शनिवार (12 अप्रैल 2025) को नौ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और जामताड़ा में तेज हवाओं के साथ बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात की आशंका व्यक्त की गयी है. रांची सहित अन्य जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और मेघ गर्जन को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
