
पटना । अप्रैल महीने में ही गर्मी से हो रही परेशानी पर मेघ की फुहार से लोगों की राहत मिली है। गुरुवार को समस्तीपुर, पटना, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, बेतिया, पूर्णिया, वैशाली समेत राज्य के विभिन्न जिलों में कई स्थानों पर तेज हवा के साथ बारिश हुई। कुछ स्थानों पर झमाझम तो कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिला। हालांकि किसानों के लिए इस समय की बारिश नुकसानदेह है क्योंकि रबी की तैयार फसल बर्बाद होने का खतरा है। तेज हवा से आम और लीची की फसल को भी नुकसान हो रहा है। बारिश से तंबाकु की फसल की भी काफी क्षति हई है। इस बीच मौसम विभाग की रिपोर्ट में राज्य के आठ जिलों में 12 अप्रैल तक मेघगर्जन और वज्रपात से साथ बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। राज्य के कई जिलों में ठनका की चपेट में आने से 20 लोगों की मौत की खबर है। मौम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। खासकर किसानों को खेती कार्य के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
