
चतरा । रामनवमी की महाष्टमी के अवसर पर जुलूस के दौरान एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. घटना में एक युवक ने दूसरे युवक पर तलवार से हमला कर दिया. घायल युवक चुड़ीहार मुहल्ला का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक जिस समय युवक पर हमला हुआ, वह रात में जुलूस देखने गया था. घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक युवक की गर्दन पर कई टांके हैं. इस मामले में पीड़ित युवक ने सदर थाना में अव्वल मुहल्ला निवासी अभिमन्यु यादव उर्फ डीएम यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अविनाश ने बताया कि जुलूस के दौरान डीएम यादव ने अचानक तलवार से उसकी गर्दन पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया. जुलूस में मौजूद लोगों ने तुरंत उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. घायल युवक के परिजनों ने थाना प्रभारी से डीएम यादव के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की है. दूसरी ओर आरोपी युवक डीएम यादव ने सफाई देते हुए कहा कि यह घटना नाचने के दौरान गलती से हुई है. जिसमें उसकी तलवार जाने अनजाने में अविनाश की गर्दन पर लग गई।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
