गढ़वा नगर भ्रमण पर निकले जय भारत संघ टंडवा के अखाड़ा द्वारा निर्मित रथ में रविवार को अचानक आग लग गई. यह घटना उस समय हुई जब रथ जुलूस मंच के पास पहुंचा था और वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. आग लगते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई, लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे. कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आयोजन समिति और स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और तत्काल अग्निशमन दल को मौके पर भेजा गया. अग्निशमन दल ने आनन-फानन में आग पर काबू पा लिया. अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचते ही बिना समय गंवाए आग बुझाना शुरू कर दिया. कुछ ही देर में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. गनीमत रही कि इस घटना में जान-माल का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. रथ में लगी आग से कुछ देर के लिए कार्यक्रम की गति जरूर प्रभावित हुई, लेकिन प्रशासन की तत्परता से जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया गया. घटना की सूचना मिलते ही गढ़वा के उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, एसडीओ संजय कुमार समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने का निर्देश दिया।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *