
झारखंड की राजधानी रांची से रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। यहां के चान्हो क्षेत्र की सात साल की मासूम बच्ची से रेप के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना मंगलवार देर रात की है। घटना की सूचना मिलने के बाद लोगों ने बुधवार शाम बीजूपाड़ा में मुख्य रास्ता जाम कर दिया। आश्वासन के बाद रात नौ बजे ग्रामीण सड़क से हटे। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। घटना को लेकर आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है। बताया जाता है कि रातू थाना क्षेत्र के बुची दाढ़ी के बाजपुर निवासी राजू उरांव चान्हो स्थित एक गांव में ससुराल आया था। वह मंगलवार की शाम मासूम को बीजूपाड़ा में सरहुल मेला दिखाने ले गया और रेप के बाद हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एक खेत से बच्ची का शव भी बरामद किया। मासूम बच्ची से रेप करने का आरोपी मंगलवार की शाम जब घर नहीं पहुंचा तो उसका मोबाइल नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराया। बुधवार की सुबह से पुलिस उसके मोबाइल के लोकेशन के आधार पर उसे तलाशती रही दोपहर लगभग दो बजे थाना क्षेत्र के सुकुरहुट्टू गांव से पुलिस ने उसे धर दबोचा। जब पुलिस ने सख्ती से मासूम के विषय में पूछताछ की तब उसने पुलिस को बताया कि प्रोजेक्ट स्कूल टांगर के पीछे देर रात रेप के बाद उसने बच्ची की हत्या कर शव को एक खेत में फेंक दिया। पुलिस उसे लेकर उस खेत में पहुंची और शव को बरामद कर लिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। वहीं शाम छह बजे सड़क जाम की जानकारी मिलने पर डीएसपी रामनारायण चौधरी, इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी और थाना प्रभारी चंदन गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे। डीएसपी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आरोपी को स्पीडी ट्रायल के तहत कड़ी सजा दिलाने की पुलिस पूरी कोशिश करेगी। इसके बाद ग्रामीणों ने नौ बजे रात में जाम हटा लिया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
