
रांची । मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रांची सहित कई जिलों में गुरुवार को ओलावृष्टि के साथ-साथ वज्रपात, तेज हवा व बारिश हो सकती है. बुधवार को पूर्वी सिंहभूम में तेज हवा के साथ बारिश हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार बंगाल की ओर से आ रही नम हवा के साथ-साथ छत्तीसगढ़ तथा मध्यप्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण झारखंड व बिहार में काले बादल छाने के साथ-साथ कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. कई इलाकों में वज्रपात व ओलावृष्टि के साथ-साथ तेज हवा चल सकती है. जिससे जन जीवन सहित कृषि कार्य प्रभावित हो सकते हैं. श्री आनंद ने कहा है कि किसी भी क्षेत्र में लगातार बारिश नहीं होगी. मौसम विभाग ने मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए अॉरेंज अलर्ट जारी किया है. यह स्थिति चार अप्रैल को भी रहने की उम्मीद है. पांच अप्रैल से मौसम साफ हो जायेगा. जबकि अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने लगेगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
